

बीते गुरुवार को जहाँ मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रो० डी.एन.राम, ब्रह्मानंद जायसवाल, विनोद बाफना समेत दर्जनों
कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन कर राशि जमा किया वहीँ आज जिले के तूफ़ान पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय
जनता दल मधेपुरा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक टीम बनाकर तूफ़ान प्रभावित क्षेत्र
का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को सहानुभूति डी. राजद टीम में शामिल पार्टी के प्रदेश
महासचिव ई. प्रभाष कुमार, मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर,
प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार
यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह किसान शैल देव किशोर यादव,
प्रदेश महासचिव युवा राजद बाबा दिनेश मिश्र आदि ने तूफ़ान पीडितों के
लिए गृहक्षति मुआवजा, फसलक्षति मुआवजा तथा उन्हें अविलम्ब अनाज व प्लास्टिक देने की मांग सरकार
से की.
आरएसएस ने किया भिक्षाटन तो राजद टीम ने किया तूफ़ान प्रभावित क्षेत्र का दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2015
Rating:

No comments: