राहत के लिए सड़क जाम करना जिले में मानो एक दिनचर्या बनकर रह
गई है. आज मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में जवाहर चौक को फिर तूफ़ान पीडितों ने जाम कर
दिया. उनकी मांग थी कि राहत सूची में उनका नाम जोड़ा जाय. इस जाम में बिहारीगंज के हथिऔंधा
पंचायत से आए पीड़ितो का आरोप था कि उसका भी घर तूफान में तबाह हुआ, बावजूद इसके उनसबों
का नाम राहत सूची में नहीं जोड़ा गया. हालांकि बीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि सूची
में किसी भी प्रकार की गडबड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वास्तविक रूप में जिसके
घर क्षति हुआ है उसे हर हाल में सरकारी राहत मुहैया कराया जाएगा.
इस जाम का एक बहुत ही दुखद पहलू ये था कि वहाँ आने वाले
वाहनों पर जाम करने वाले डंडे भी बरसाते थे. वहीं इसी जाम में एक बैंक का कैश वाहन
फंस जाने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ दिख रही थी.
सड़क जाम में फंसा बैंक का कैश वाहन: लाठी के साथ जाम करती आधी आबादी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2015
Rating:

No comments: