अपराधियों के बढ़ते मनोबल ने मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में एक और बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी
के अनुसार बीती रात्रि के लगभग
बारह बजे
दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने
विजय ट्रेडर्स
के मुंशी राकेश कुमार को घर
लौटने के क्रम में कटैया
के पास रोककर मारपीट के बाद उनसे बाइक , सैमसंग का मोबाइल, पर्स,
पर्स में आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
के साथ-साथ दो सौ पचास रुपये लूट लिए. लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी सिंहेश्वर बाजार की तरफ भाग गए. पीडित ने बताया कि लूट ली गई बाइक स्प्लेंडर प्रो (BR 11 P
4174) थी.
सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की तलाश की जा रही
है.
उधर आज ही सिंहेश्वर में शमीम आलम की जूते कीई दुकान से मोबाइल चोरी के आरोप
में दुधैला के सुरेश यादव को पकड़कर लोगों ने पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया
जबकि एक अन्य घटना में सिंहेश्वर बाजार में पॉकेटमारी करते एक युवक को लोगों ने
पीटा पर जब उसे मिर्गी आ गई तो लोग खिसक लिए. बाद में अस्पताल से पॉकेटमार भी चलता
बना.
सिंहेश्वर में व्यवसायी की बाइक लूटी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2015
Rating:

No comments: