सुपौल जिला समेत पूरे बिहार के
तमाम होमगार्ड के जवान अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 15 मई 2015 से अनिश्चितकालीन हडताल व आंदोलन कर रहे हैं. इसी कडी में बुधवार की सुबह सैकडों गृह रक्षकों ने शहर में चक्का जाम करते हुए
लोहियानगर ढाला को जाम कर सुपौल से राघोपुर जाने वाली ट्रेन को लगभग एक घंटे रोक
कर प्रदर्शन किया. शहर में करीब ढाई घंटे चक्का जाम
के कारण आमजनों काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा.
आंदोलन में शामिल वरीय जिला उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने बताया कि पांच
सूत्री उनके मांग को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनकी मांगों को केबिनेट
से मंजूरी दी थी. लेकिन वर्तमान सरकार ने उन केबिनेट
की मंजूरी को निरस्त कर दिया है. कहा कि उनके हजारों गृह रक्षक गुरूवार को जेल भरो
आंदोलन में शामिल होंगें. चक्का जाम समाप्त होने पर एक शिष्टमंडल ने डीएम को पांच
सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में सेवाकाल 58 से 60 करने, दैनिक भत्ता तीन सौ से चार सौ रूपये दैनिक भत्ता करने, सेवांत लाभ तीन लाख करने, टीए भत्ता 20 से 50 रूपये करने एवं गृह रक्षकों की मौत पर 10 लाख मुआवजा देने आदि मांग शामिल है.
शिष्टमंडल में गृह रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष कामदेव यादव, वरीय जिला उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव, जिला मंत्री उपेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंहा, गिरधर यादव, भागवत प्रसाद यादव, मो0 इस्लाम हरेराम साह आदि मौजूद थे.
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्डों ने किया चक्का जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2015
Rating:

No comments: