
पूरी कहानी गनौरी और सुनीता के मुताबिक इस तरह है. मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र
के घोषई निवासी मदन दास का पुत्र गनौरी कुमार पंजाब के जालंधर में एक सेठ के घर ड्राइवर
का काम करता था. सेठ के खेत में ट्रैक्टर चलाते करीब चार साल पहले खेत में पास के लालचंद
दास की पुत्री 20 वर्षीया सुनीता कुमारी जो खेत में मजदूरी करने आया करती थी, से बातें होने लगी
और फिर उन दोनों में कब प्यार हो गया उन्हें पता ही नहीं चला. सुनीता ने अपने माता-पिता
को भी गनौरी से शादी के फैसले की बात बताई थी, पर वे राजी नहीं थे. अंत में उन्हें
यह कदम उठाना पड़ा. दोनों भागकर मधेपुरा आ गए. जहाँ पंजाब से आई पुलिस ने चौसा थाना
की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सुनीता के पिता ने आदमपुर
पतरा थाना में गनौरी कुमार के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
चौसा के घोषई गाँव में प्रेमी गनौरी के घर से गनौरी-सुनीता की सकुशल बरामदगी के
बाद दोनों को पुलिस चौसा थाना लाई और पूछताछ किया. गनौरी ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे
से प्रेम करते हैं और हम देवी तालाब गुरूद्वारा पंजाब में हिन्दू रीति रिवाज और उदाकिशुनगंज कोर्ट में भी शादी कर ली है और हम लोग एक ही साथ रहेंगे.
अब जो हो, मामला पंजाब में ही लड़की
के कोर्ट में बयान के बाद ही सुलझेगा.
‘छोड़ेंगे न हम तेरा साथ’: पंजाब से कुड़ी भगाकर लाया, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2015
Rating:

No comments: