वृक्ष के नीचे बैठी और आ गई मौत: इस वृद्धा की अबतक शिनाख्त नहीं

कहते हैं मौत कभी भी आ सकती है, बिना कोई पूर्व सूचना दिए. मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र में आज हुई वृद्धा की मौत पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ इसी तरह की थी. थानाक्षेत्र के बभनी राजपूत टोला में एक पेड़ के नीचे कहीं से घूमकर एक वृद्धा आकर बैठी और फिर कुछ ही देर में उसके प्राण-पखेरू उड़ गए.
      घटन के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ करीब 60 वर्षीया वृद्धा जब बैठी तो कुछ महिलायें भी वहाँ थी. महिलाओं से बात करते वृद्धा ने साँसें उखड़ने की बात कहकर अस्पताल ले चलने कहा, पर अस्पताल पहुंचाने से पहले ही वृद्धा ने दम तोड़ दिया. गम्हरिया थानाध्यक्ष मक़सूद अशर्फी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी थी, पर शव के शिनाख्त नहीं होने से परेशानी बढ़ी हुई थी.
      वृद्धा के हाथ में दो चांदी के कंगन, कान में चांदी की बाली, पास एक झोला था जिसमें थोड़े चावल और एक नई साड़ी थी.
वृक्ष के नीचे बैठी और आ गई मौत: इस वृद्धा की अबतक शिनाख्त नहीं वृक्ष के नीचे बैठी और आ गई मौत: इस वृद्धा की अबतक शिनाख्त नहीं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.