पटना में विधानसभा का घेराव के दौरान लाठीचार्ज व फायरिंग में मधेपुरा के अभाविप नेता राहुल समेत 9 घायल: विरोध में फूंका नीतीश का पुतला



अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मधेपुरा ईकाई के छात्र नेताओं ने एक विज्ञप्ति जारी
करते हुए बिहार कीई गठबंधन सरकार को भ्रष्ट बताया है और कहा कि लाठी चार्ज,
फायरिंग और आंसू गैस के गोलों से हमारी मांगों को दबाया नहीं जा सकता है. नीतीश
सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन अब और भी तीव्र होगा.
अभाविप
के कार्यकर्ताओं ने आज पटना की घटना के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार का पुतला भी फूंका.
पटना में विधानसभा का घेराव के दौरान लाठीचार्ज व फायरिंग में मधेपुरा के अभाविप नेता राहुल समेत 9 घायल: विरोध में फूंका नीतीश का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2015
Rating:

No comments: