पटना में विधानसभा का घेराव के दौरान लाठीचार्ज व फायरिंग में मधेपुरा के अभाविप नेता राहुल समेत 9 घायल: विरोध में फूंका नीतीश का पुतला

कल पटना में बिहार विधानसभा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा घेराव करने के समय पुलिस के द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्यवाही में जहाँ हजारों अभाविप से जुड़े छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीँ उन जख्मियों में मधेपुरा के भी कम से कम आठ कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है, जिसमें विश्वविद्यालय संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, कोसी विभाग प्रमुख राहुल कुमार, नगर मंत्री अभिषेक कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष ईसा असलम, नगर सह मंत्री शशि कुमार, मुकेश कुमार, सियाशरण भारती, वि०वि० परिसर उपाध्यक्ष राशिद आलम, सरफराज आलम शामिल हैं.
      अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मधेपुरा ईकाई के छात्र नेताओं ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार कीई गठबंधन सरकार को भ्रष्ट बताया है और कहा कि लाठी चार्ज, फायरिंग और आंसू गैस के गोलों से हमारी मांगों को दबाया नहीं जा सकता है. नीतीश सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन अब और भी तीव्र होगा.
      अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आज पटना की घटना के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.
पटना में विधानसभा का घेराव के दौरान लाठीचार्ज व फायरिंग में मधेपुरा के अभाविप नेता राहुल समेत 9 घायल: विरोध में फूंका नीतीश का पुतला पटना में विधानसभा का घेराव के दौरान लाठीचार्ज व फायरिंग में मधेपुरा के अभाविप नेता राहुल समेत 9 घायल: विरोध में फूंका नीतीश का पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.