बिजली विभाग के जेई पर मनमानी का आरोप: सड़क जाम कर प्रदर्शन

मधेपुरा जिले में बिजली विभाग के एक जेई पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज उपभोक्ताओं तथा अन्य लोगों ने मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग को कोल्हायपट्टी चौक के समीप जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
 उपभोक्ताओं ने जाम के दौरान बिजली विभाग सहित जेई के विरूद्ध जमकर नारे बाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जेई अपने मनमानी रवैया से उपभोक्ताओं को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं. जाम स्थल पर कई लोगों का कहना था कि बीते गुरूवार को मुरलीगंज बिजली विभाग के जेई शशि शेखर सिंह ने प्रखंड के कोल्हायपट्टी, डुमरिया, दिग्घी सहित अन्य गाँव में बिजली की जाँच करने पहुंचे जहाँ उन्होंने लोगों से यह बताकर पैसा लिया कि आपके उपर बिजली विभाग का जुर्माना लगा है. लोगों का कहना था कि जेई श्री सिंह पंजीकृत उपभेक्ता पर भी आये दिन प्राथमिकी दर्ज कराने से नहीं चूकते हैं.
प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, बीओ अनुरंजन कुमार, सीओ यादव जाम स्थल पर पहुचे पर उनके समझाने के बाद भी आक्रोशित उपभोक्ता लगातार बिजली विभाग के बड़े अधिकारी को बुलाने को लेकर अड़े रहे. सडक जाम में शामिल नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने कहा कि निर्दोष लोगों पर दर्ज किए गए प्राथमिकी को यदि वापस नही लिया गया तो हम लोग जन आंदोलन करेंगे.
विद्युत विभाग के एसडीओ जय नारायण ने बताया कि आरोप की जाँच करने के उपरान्त दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल कार्य को सुचारू रखने के लिए मुरलीगंज से आरोपित जेई का तबादला कर वहाँ नये जेई के रूप तारानंद यादव को नियुक्त किया गया है.
जाम कर प्रदर्शन करने वालों में जवाहर यादव, पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, दिलीप यादव, संजव पहलवान, अजय यादव, अनिल यादव, राम कुमार, अनिल यादव, सिंटु यादव, दीपक यादव, अंकेश कुमार,  शिव कुमार साह, जीवन कुमार, अनिल रजक, रौशन साह सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण शामिल थे.
बिजली विभाग के जेई पर मनमानी का आरोप: सड़क जाम कर प्रदर्शन बिजली विभाग के जेई पर मनमानी का आरोप: सड़क जाम कर प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2015 Rating: 5

1 comment:

  1. sab ke sab apni post ka nihayati galat tarike se fayada utha rahe hai in logo ko to jail mail daal kar kari saja honi chahiye .photo lekar le jane ke baawjood galat bill bhejate hai phir sare units ka jyada additional charge lagakar bhejate hai pura jungle raaj bana kar rakha hai sabne ...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.