‘वेतन चोर, गद्दी छोड़’: शिक्षकों के साथ बड़ी संख्यां में शिक्षिकाओं ने भी किया प्रदर्शन

 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ चौसा इकाई के बैनर तले आज राज्य सरकार के खिलाफ बीआरसी में ताला बंदी कर दिया. अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया.
चौसा में प्रदर्शन कुछ अलग तरह से तब दिखा जब शिक्षाओं के साथ बड़ी संख्यां में शिक्षिका भी सड़कों पर अपनी मांगों के समर्थन में उतर गईं. चौसा प्रखंड मुख्यालय में भ्रमण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बस स्टैंड में टायर जला कर विरोध प्रर्दशन किया.    
 शिक्षक-शिक्षिका प्रदर्शन के दौरान अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर समान काम समान वेतन, वेतन चोर गद्दी छोड़, शिक्षको पर लाठी चार्ज बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. उन्होंने चौसा-मधेपुरा तथा चौसा-भागलपुर एवं पूर्णियां जाने वाले सड़कों में   वाहनों को बाधित कर दिया.
बीआरसी में धरना को मो० मंसूर नदाफ, सुभाष पासवान, अभिमन्यू सिंह, प्रतिभा गुप्ता, कविता भारती, बिन्दुला कुमारी, शवाना नाजमी,पंकज भगत, पवन कुमार सिंह, बीरबल पासवान, सुषमा कुमारी, ताज उद्दीन, राजेश पासवान आदि ने संबोधित किया तथा कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो अगले विधान सभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
‘वेतन चोर, गद्दी छोड़’: शिक्षकों के साथ बड़ी संख्यां में शिक्षिकाओं ने भी किया प्रदर्शन ‘वेतन चोर, गद्दी छोड़’: शिक्षकों के साथ बड़ी संख्यां में शिक्षिकाओं ने भी किया प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.