एक तरफ आज जहाँ अभाविप की ओर से बिहार बंद का आह्वान
किया गया था वहीं बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ भी आज बिहार बंद का आह्वान करते हुए
सड़कों पर उतरा.
समान
काम, समान वेतन समेत अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जहाँ पटना में नियोजित
शिक्षक संघ के कुछ सदस्य अनशन पर बैठे हैं वहीँ सरकार के द्वारा कोई आश्वासन नहीं
मिलने से नाराज शिक्षकों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया था.
मधेपुरा
में भी नियोजित शिक्षकों ने कई जगह सडक जाम कर नीतीश सरकार विरोधी नारे लगाये.
पूरे बिहार में जहाँ युवा शक्ति ने भी पंचायत नगर शिक्षकों के इस आंदोलन को अपना
समर्थन दिया है वहीँ मधेपुरा में आज बंद के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता
रविन्द्र चरण यादव भी उनकी मांगों का समर्थन करते उनके साथ खड़े दिखे.
आंदोलन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि यदि बाहरी सरकार अब भी नहीं जगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
बिहार पंचायत नगर शिक्षकों का बिहार बंद भी रहा सफल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2015
Rating:
No comments: