मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के आजादनगर वार्ड
नं.9
के खेदन बाबा चौक पर चैती दुर्गा मंदिर परिसर में लगे मेले में लोगों की बड़ी भीड़
उम्र रही है.

कल रामनवमी
के अवसर पर मेले का उद्घाटन मधेपुरा नगर परिषद् के चेयरमैन डॉ० विशाल कुमार बबलू
के हाथों संपन्न होते ही यहाँ कार्यक्रमों का दौर भी शुरू हो गया. एक तरफ जहाँ
चैती दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है वहीँ मेले में गीत-संगीत
समेत खेल-कूद के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
कल जहाँ
शाम में गजल गायकों ने उपस्थित लोगों का मन मोहा वहीँ आज दिन में कुश्ती का दंगल
आयोजित किया गया जिसमें दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने दांव दिखाए. विजेता
पहलवान को मुख्य पार्षद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
नगर
परिषद् क्षेत्र में लगे इस मेले का इलाका ग्रामीण और शहरी परिवेश का मिश्रण है और
इस वजह से इस मेले की रौनक और भी बढ़ी नजर आती है.
चैती दुर्गा स्थान में लगा मेला: कार्यक्रमों की भरमार, आज मनमोहक रही कुश्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2015
Rating:

No comments: