

मधेपुरा में आज कोर्ट परिसर में दो सांड जब आपस में
भिड़े तो फिर मैदान में काफी देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. जिद पर अड़े दोनों
साड़ों की लड़ाई में जहाँ कई वाहनों को नुकसान पहुंचा वहीँ कई लोगों को भी मामूली
चोटें पहुंची हैं.
करीब
बीस मिनट चली इस लड़ाई को खत्म कराने के लिए कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी समेत
स्थानीय लोगों ने भी अथक प्रयास किया, पर पुलिस कि लाठी और पानी की बौछार भी
इन्हें लड़ने से रोक नहीं पाई. बाद में लड़ते-लड़ते जब सांड एक दूकान के पीछे पहुँच
गए तो कमजोर पड़ा सांड डगमगाकर गिर कर सायकिल में उलझ गया और फिर दूसरा सांड वहां
से चलते बना.
एक-दूसरे
के खून के प्यासे बने सांडों की लड़ाई में कई दो-पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई
लोगों को मामूली चोटें भी आई.
(इस वीडियो में आप खुद देखें सांडों की लड़ाई, यहाँ क्लिक करें.)
मधेपुरा में दो सांड़ों की खूंखार लड़ाई: पुलिस की लाठी भी बेअसर (देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2015
Rating:
No comments: