
पूर्व वार्ड पार्षद स्व. दीपक कुमार बासुकी की पत्नी
प्रत्याशी वनिता देवी ने अपने प्रतिद्वंदी संतोष कुमार दास को 86 मतों से पराजित किया.
कल हुए चुनाव में गिरे कुल 344 मतों में वनिता देवी ने 215 मत और संतोष दास ने 129
मत प्राप्त किये.
बता दें कि यह उप चुनाव वार्ड 19 में पूर्व वार्ड
पार्षद दीपक कुमार बासुकी के अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने
के कारण करवाया गया. कला भवन में हुए मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ
विमल कुमार सिंह, सीओ उदयकृष्ण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी महेश पासवान, पर्यवेक्षक पदाधिकारी, मजिस्टेट सहित बड़ी
संख्या में पुलिस बल तैनात थे. वही मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी समर्थकों की भीड
जमा थी.
उप-चुनाव परिणाम आने पर जहां विजयी
प्रत्याशी के समर्थकों ने खुशी में मिठाईयां बांटी और पटके फोड़े. विजयी होने के
बाद वनिता देवी ने कहा कि ये वार्ड के जनता की जीत है. वार्ड के महेंद्र यादव,
त्रिदिप गांगुली,
पूर्व वार्ड पार्षद
संदीप कुमार गुड्डू, विरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र यादव, कैलाश, प्रो. हरेकृष्ण यादव, मनोज रजक, प्रो. अशोक यादव, भवेश, मुन्ना, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव,
युवा छात्रनेता श्रीकांत
राय आदि ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद को बधाई दी.
वार्ड नं. 19 का परिणाम घोषित: वनिता देवी ने संतोष दास को 86 वोटों से हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2015
Rating:

No comments: