‘चौबे चले थे छब्बे बनने, दूबे बनके आ गए’: मांझी के इस्तीफे के बहाने विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने साधा सांसद पप्पू यादव पर निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफा देने पर मधेपुरा सदर के विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जीतन राम मांझी के इस्तीफे से गद्दारों, अपराधियों, सामंतों एवं साम्प्रदायिक शक्तियों के सपने टूट गए एवं होश ठंढे पड़ गए.
      राजद विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मांझी प्रकरण ने गद्दारों, अपराधियों एवं साम्प्रदायिक गठजोड़ का इतिहास ही रच दिया जिसे सदैव याद रखा जाएगा. मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि पप्पू यादव ने पार्टी लाइन से अलग जाकर आदरणीय लालू प्रसाद एवं कोशी क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात व गद्दारी किया. उनका सपना बिखर गया और चौबे गए थे छब्बे बनने दूबे बनकर आ गए. विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के इशारे पर भय, छल, बल, पद एवं धन के सहारे सत्ता को अपने हित में इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया वह कट्टर समाजवादी पुरोधाओं कि धरती कोसी को शर्मशार एवं कलंकित करने वाली है.
      उन्होंने कहा कि यदि जीतन राम मांझी बीजेपी, गद्दारों एवं अपराधियों के झांसे में नहीं आते तो इसकी नौबत ही नहीं आती. मांझी को लालू प्रसाद की सलाह का अनुसरण कर गरीबों की लड़ाई में योगदान करना चाहिए. सांसद को चुनौती देते हुए प्रो० चंद्रशेखर ने कहा कि सांसद में दम है तो इस्तीफ़ा देकर नया जनादेश प्राप्त करें, औकात का पता चल जाएगा. मधेपुरा विधायक ने आशा व्यक्त की कि महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य में स्थिर, न्यायप्रिय एवं सुशासन राज का कीर्तिमान स्थापित करेगी.   
(नि० सं०)
‘चौबे चले थे छब्बे बनने, दूबे बनके आ गए’: मांझी के इस्तीफे के बहाने विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने साधा सांसद पप्पू यादव पर निशाना ‘चौबे चले थे छब्बे बनने, दूबे बनके आ गए’: मांझी के इस्तीफे के बहाने विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने साधा सांसद पप्पू यादव पर निशाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 20, 2015 Rating: 5

1 comment:

  1. what a speech Shekhar sir ... ek bar JDU or RJD sath kya ho gaya aap to BJP ko dawt dene lage aapki aaokat h to BJP KO Bihar m government banane se rokiye ....aap bhool jao ki Nitish kabhi aayega Bihar m government banane aap ki aaokat mat janiye ......its my challenge for u shekhar sir

    ReplyDelete

Powered by Blogger.