|दिव्य प्रकाश|14 फरवरी 2015|
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र के गमैल में आग
लगने से दो घर जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक़ आग लगने की घटना रात्रि के
लगभग सवा दो बजे के आसपास घटी. गमैल के
वार्ड 09 निवासी मो. इसुफ की दुधारू गाय जिसकी कीमत 25 हजार के आसपास इसके अलावे मो.सलीम
का चार पशु समेत घर मे रखा कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के
कारण का पता नहीं चल पाया है. घर में सोई एक महिला अपना जान बचाकर किसी तरह घर से बाहर
निकल पायी. पंचायत की मुखिया बीबी जैतुन व समाज सेवी मो. असफाक, मो.कलाम, के अलावे बी.एन.डब्लू.एफ
के अघ्यक्ष अशोक सिंह मोहबिया, संजय झा समेत अन्य ने पीड़ितो से मिलकर उन्हें मदद
का भरोसा दिलाया.
आग से जले घर: जली दुधारू गाय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2015
Rating:

No comments: