मधेपुरा जिले के के० पी० महाविद्यालय मुरलीगंज में आज पहले
दिन बी.एड. की परीक्षा शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ० कृपा शंकर ओझा ने परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समंस्त कोशी प्रमंडलीय
अन्तर्गत बीएड की तैयारी कराने वाले महाविद्यालय की परीक्षा मुरलीगंज के इस महाविद्यालय
आयेजित की गई है. जिसमें मधेपुरा जिले के एम पी कॉलेज , पी० एस० कॉलेज , सहरसा जिले के एम० एल० टी० कॉलेज
, आर० जे० एम०
कॉलेज, आर०
एम० कॉलेज , जी० टी० टी० कॉलेज  एवं इस्ट एन वेस्ट कॉलेज
के सभी बी-एड परीक्षा के कुल 583 छात्र व छात्रा शामिल हुए.   
       परीक्षा
के दौरान किसी कारणवश एक छात्र परीक्षा से अनुपस्थित पाया गया. परीक्षा पर्यवेक्षक
प्रो० जगदेव प्र० यादव ने सभी वीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल
में सम्पन्न करायें. कदाचार में लिप्त छात्र को पकडे जाने पर उनके विरूद्ध
कार्यवाही की जायेगी. मौके पर डॉ० सुरेश प्र यादव, डॉ० महेन्द्र खिरहरी, प्रो० हरी प्र० यादव,
डॉ० मुकुल कुमार यादव,
डॉ० जनार्दन प्र० यादव
एवं डॉ० राजीव मल्लिक सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी थे.
मधेपुरा में बी.एड. की परीक्षा चली शांतिपूर्वक 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 14, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 14, 2015
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 14, 2015
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 14, 2015
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: