
दिल्ली
में 70 विधानसभा सीटों में 67 सीटों पर ‘आप’ के कब्जे के की खबर जैसे ही मधेपुरा तक पहुंची, ‘आप’ समर्थक सडकों पर निकल पड़े.
उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयाँ दी और हाथ में झाडू लेकर मधेपुरा
की सड़कों पर निकले और अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाये.
विजय
रैली में मुख्य रूप से मधेपुरा आम आदमी पार्टी के संपर्क सूत्र अमल कुमार सिंह,
नागेश्वर प्रसाद यादव, मो० शाहनवाज फारूक, मो० जवाहर आलम, मो० रियाज अख्तर समेत कई
कार्यकर्ता मौजूद थे.
दिल्ली में ‘आप’ की जीत पर मधेपुरा में जश्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2015
Rating:

आम आदमी पार्टी, मधेपुरा के ओर से समाचार एवं चित्र प्रकाशित करने के लिए ध्न्यवाद। भारत भूषण, कार्यकर्ता आ आ पा,मधेपुरा
ReplyDelete