दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अमित कुमार जैन आज
मधेपुरा पहुंचे. मधेपुरा में उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों और विभिन्न कांडों
के अनुसंधानकर्ताओं के साथ एक बैठक की.
बैठक के
बाद आईजी अमित कुमार जैन ने बताया कि आज की बैठक मधेपुरा जिले में हत्या, लूट,
डकैती आदि के लंबित कांडों के बारे में बैठक कर यह जानने की कोशिश की गई कि किन
वजहों से ये कांड वर्षों से लंबित चले आ रहे हैं और इनके अनुसंधान में क्या
समस्याएं आ रही हैं. आईजी श्री जैन ने अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें
आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए ताकि संगीन मामलों से सम्बंधित लंबित कांडों के
अनुसंधान को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय.
इस अवसर पर उनके साथ मधेपुरा के एसपी आशीष भारती समेत सभी वरीयपुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
आईजी पहुंचे मधेपुरा: पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2015
Rating:

No comments: