‘हुजूर, मेरी पत्नी मुझे मारती है और जान से मारना चाहती है’: पत्नी के खौफ से डरा पति पहुंचा एसपी के जनता दरबार

मधेपुरा
जिले के पुरैनी के वंशगोपाल गाँव के कैलाश साह ने जब जनता दरबार में मधेपुरा के पुलिस
अधीक्षक के सामने अपना दुखड़ा सुनाना शुरू किया तो पहले तो लगा कि इस देहाती दिखने
वाले व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है, पर जब उसने पूरी कहानी सुनाई तो जानकर लोगों
की मिश्रित प्रतिक्रियाएँ सामने आई. कैलाश ने आगे साफ़ किया कि उसने दो शादी की है
और दूसरी पत्नी के साथ रहता है. उसे प्रताड़ित करने वाली उसकी पहली पत्नी है.
खैर, जो
भी हो, जान की सुरक्षा की गुहार लगाने का अधिकार तो सबको है और फिर पूरी वस्तुस्थिति
क्या है इसकी जाँच तो होनी ही चाहिए.
‘हुजूर, मेरी पत्नी मुझे मारती है और जान से मारना चाहती है’: पत्नी के खौफ से डरा पति पहुंचा एसपी के जनता दरबार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2014
Rating:

No comments: