मधेपुरा समेत करीब पूरे बिहार में भूकंप का हल्का झटका
महसूस किया गया. अभी थोड़ी देर पहले 09:03 बजे अचानक आये भूकंप के झटके से मधेपुरा में
कई परिवार दहशत में आ गए. हालाँकि झटका मामूली था और जबतक में लोग कुछ समझ पाते तबतक
में फिर सबकुछ शांत हो गया.
झटका मुश्किल
से तीन सेकेण्ड का रहा होगा. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई है. जिले में अबतक
कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है. हालाँकि कई जगह कुछ लोग घर से बाहर निकल
गए थे.
अभी-अभी: मधेपुरा में भूकंप के झटके, अबतक किसी नुकसान की खबर नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2014
Rating:

Pama me vi bhukamp ka jhatka ka mahsus hua hai 9.3.pm par
ReplyDelete