|नि० सं०|14 दिसंबर 2014|
जिला मुख्यालय के टी. पी. कॉलेज में गत 11 दिसंबर को
एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और महाविद्यालय में
शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) मधेपुरा ने टीपी कॉलेज के नए
प्राचार्य एच. एल. एस. जौहरी के समक्ष छ: सूत्री अपनी मांग रखी.
एनएसयूआई
के छात्र नेता श्रीकांत राय ने प्राचार्य से कहा कि महाविद्यालय अभी कई सुविधाओं
से वंचित है. यहाँ पेयजल, शौचालय, साईकिल स्टैंड आदि की व्यवस्था तो दुरुस्त की ही
जानी चाहिए, साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर में वाई-फाई और सीसीटीवी की भी व्यवस्था
हो. श्री राय ने मांग की कि टाटा आयरन छात्रावास की प्रशासनिक एवं शैक्षणिक
व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाय.
उन्होंने
कहा कि यदि उनकी इन मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो
एक बड़े छात्र आंदोलन की शुरुआत की जायेगी.
टीपी कॉलेज की हाल की घटना व अन्य समस्याओं के बावत एनएसयूआई मिला प्राचार्य से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2014
Rating:
No comments: