|नि० सं०|12 दिसंबर 2014|
बेलगाम अपराधियों ने आज शाम मधेपुरा-सहरसा सीमावर्ती
क्षेत्र के मिठाई रेलवे ढाला और सबेला के बीच एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को गोली
मारकर उसकी मोटरसायकिल और रूपये छीन लिए. अभी दो दिन पहले ही इसी के आसपास मधेपुरा
के एक फायनेंशियल कंपनी के एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
अपराधियों
के लिए ‘सेफ जोन’ बना मिठाई ढाला और सबेला के बीच
का क्षेत्र अपराधियों को शायद इसलिए पसंद है कि यहाँ ये क्राइम कर दूसरे
थानाक्षेत्र में घुस जाते हैं और सुरक्षित समझने लगते हैं.
आज की
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा के रहने वाले शशिकांत चौधरी, जो
विप्रो कंपनी में एमआर हैं, को अपराधियों ने रूकने कहा, पर शशिकांत जैसे ही अपनी
मोटरसायकिल को बढ़ाना चाहा, अज्ञात अपराधियों ने शशिकांत के पैर में गोली मार दी और
उनकी मोटरसायकिल, पर्स और एटीएम लूटकर भाग गए. बताया गया कि पर्स में पांच हजार
रूपये थे.
घायल
एमआर को लोगों के द्वारा इलाज के लिए सहरसा ले जाने की सूचना है.
मिठाई ढाला के पास फिर अपराधियों ने एक एमआर को गोली मारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2014
Rating:
No comments: