भांजे ने मामा और भाई को गंड़ासे से काटा: हालत नाजुक

अधिकाँश लोगों का मानना है कि अधिकाँश विवाद की जड़ में या तो जोरू (स्त्री) होती है या जायदाद. आज मधेपुरा के चौसा में जो हुआ उसमें भी कारण जायदाद ही है. जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि एक भांजे ने गड़ासे से अपने मामा और ममेरे भाई को काटना शुरू कर दिया. लोगों ने बीचबचाव किया और फिर गंभीर अवस्था में दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल किया गया है.
      घटना आज दिन की है जब मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के खलीफा टोला कदवा में भूमि विवाद में मामा और भांजे ही एक दूसरे से लड़ गए. मामा जीरन मंडल का कहना था कि उसी उसकी बहन ने रहने के लिए जमीन लिख दी थी जिसे उसका भांजा लुखो मंडल नहीं मान रहा है. लुखो का कहना है कि उसकी माँ की जमीन पर उसका अधिकार है.
      जीरन मंडल और उसके पुत्र मधुसूदन मंडल को गंभीर हालत में चौसा के पीएचसी में दाखिल कराया गया है. उधर बाद में भांजा लुखों भी अस्पताल लाया गया जिसके बारे में जीरन पक्ष का कहना है कि उसने मुक़दमे से बचने के लिए खुद को घायल कर लिया है.
भांजे ने मामा और भाई को गंड़ासे से काटा: हालत नाजुक भांजे ने मामा और भाई को गंड़ासे से काटा: हालत नाजुक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.