सुपौल जिले में रविवार की संध्या एक युवती के साथ पडोस
के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में
बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा गांव के हत्ता टोला वार्ड नं० 4
की रहने वाली अठारह वर्षीया
शहजादी खातून (काल्पनिक नाम) घर के पास ही बकरी लाने गई थी. तभी घात लगाये बैठे गांव
के ही मो० नजीर नामक युवक ने उक्त युवती पर हमला बोल दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने
लगा. लडकी के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण उस दिशा में दौड़े तो युवक युवती को छोडकर
फरार हो गया.

सुपौल: युवती के साथ दुष्कर्म: आरोपी युवक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2014
Rating:

No comments: