‘नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा हो उच्च शिक्षा में शामिल’: संसद में सांसद

|नि० सं.|27 नवम्बर 2014|
लोकसभा में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में उच्च शिक्षा की रूग्न अवस्था पर सरकार का ध्यान दिलाया. उन्होंने केन्द्र सरकार से पूछा कि नालंदा विश्वविद्यालय के बजट में आपने कितना पैसा दिया? ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए आपकी कोई सोच है या नहीं ? इसके अलावे किशनगंज में अल्पसंख्यकों के लिए खोली जा रही ए.एम.यू. के लिए आप कितनी राशि दे रहे हैं?
       लोकसभा में मोतिहारी में महात्मा गांधी के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने से संबंधित केन्द्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2014 को सर्वसम्मति से मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए चली बहस में मधेपुरा के सांसद ने बुधवार को सरकार से कहा कि जबतक उच्च शिक्षा के साथ नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा जीवन में नहीं लाकर एजुकेशन को आप भगवाकरण से जीवन में लाने का प्रयास करेंगे तो शिक्षा में कहीं न कहीं गिरावटें आएँगी.
      मालूम हो कि संसद का शीतकालीन सत्र गत सोमवार से शुरू हो चुका है और करीब एक माह चलने वाले इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार विभिन्न तरह के 38 महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराना चाहती है 
‘नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा हो उच्च शिक्षा में शामिल’: संसद में सांसद ‘नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा हो उच्च शिक्षा में शामिल’: संसद में सांसद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.