‘सरकार आपके द्वार’: बेरोजगारों के लिए लगा मधेपुरा में नियोजन मेला

सरकार आपके द्वार की नीति पर चलते हुए नियोजन अवसर को वैसे सुदूर क्षेत्रों में जहाँ के बेरोजगार युवा नौकरी की खोज में बहुत दूर नहीं जा सकते, मधेपुरा में एक बार फिर कई कंपनियों ने आकर बेरोजगारों के लिए अवसर उपलब्ध कराये हैं.
      मधेपुरा जिला मुख्यालय के जेनरल हाई स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2014 का गुरुवार को उद्घाटन हुआ. मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस नियोजन मेला का उद्घाटन किया और उम्मीद जताई कि इस मेले में आई विभिन्न कम्पनियाँ न सिर्फ सक्षम युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी बल्कि उन्हें रोजगार प्राप्त होने के मिए उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा.
      जानकारी दी गई कि वर्ष 2009 में प्रमंडलीय स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन सहरसा में किया गया था, उसके बाद वर्ष 2011 से मधेपुरा में हर साल जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बेरोजगार युवाओं का विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए ऑन-स्पॉट चयन किया जाता है.
‘सरकार आपके द्वार’: बेरोजगारों के लिए लगा मधेपुरा में नियोजन मेला ‘सरकार आपके द्वार’: बेरोजगारों के लिए लगा मधेपुरा में नियोजन मेला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.