जिले भर में मनाया जा रहा है शहादत का त्यौहार मुहर्रम

|मुरारी कुमार सिंह|03 नवंबर 2014|
मुसलामानों का महत्वपूर्ण त्यौहार मुहर्रम पूरे जिले में मनाया जा रहा है. शहादत के इस पर्व को जिले में आज और कल मनाया जाएगा.
      बताया गया कि आज मुहर्रम की नवमी है और रात तक अखाड़े में कार्यक्रम चलेगा. कल दशमी को करबला में विभिन्न जगहों के ताजिये के साथ लोग इस त्यौहार को मनाने जमा होंगे.

जानिये मुहर्रम के बारे में: मुहर्रम का त्यौहार इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है.  मुहर्रम का माह इस्लामों लिए काफी महत्त्व रखता है.  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार हिजरी संवत के प्रथम मास में मुहर्रम मनाया जाता है.  इस त्यौहार के मनाने के पीछे पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की यादें हैं.  मुहर्रम के महीने में दस दिन इमाम हुसैन का शोक मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी मुहर्र्रम के महीने में मुसलमानों के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब, मुस्तफा सल्लाहों अलैह व आलही वसल्लम ने पवित्र मक्का से पवित्र नगर मदीना में हिजरत किया था
 मुहर्रम से जुड़े वीडियो को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
जिले भर में मनाया जा रहा है शहादत का त्यौहार मुहर्रम जिले भर में मनाया जा रहा है शहादत का त्यौहार मुहर्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.