|रिपु कुमारी|14 नवंबर 2014|
54 फीट के अद्भुत कांवर को लेकर जब बाबा के भक्त आज
मधेपुरा शहर से गुजरे तो मानो भीड़ इसे देखने को ठहर गई. बाबा भोले के भक्तों ने आगवानी
घाट से जल लेकर 54 फीट के कांवर के साथ बाबा सिंहेश्वर को जल चढ़ाया.
भक्तों ने बताया कि पतरघट प्रखंड
के पस्तपार पंचायत निवासी रामलखन यादव के नेतृत्व में यह कांवर बन कर तैयार हुआ, जिसमें
पस्तपार पंचायत के हजारों लोगों ने इस कांवर के दर्शन कर साथ-साथ चल कर बाबा सिंहेश्वर
को जल चढ़ाएंगे. भक्तों ने बताया कि बाबा भोले की महिमा अपरमपार है. जो इनके शरण में
जाएंगे उनका बेड़ा पार हो जाएगा. इस दौरान पस्तपार पंचायत के हजारों लोगों को कांवर
के पीछे-पीछे झूमते और गाते जा रहे थे.
54 फीट के कांवर को देखने ठहर गई भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2014
Rating:

No comments: