|मुरारी कुमार सिंह|08 नवंबर 2014|
लंबे अरसे के बाद आज मधेपुरा में चल रहे जेंट्स
ब्यूटी पार्लरों पर पुलिस का छापा पड़ा. माना जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली
थी कि इन जेंट्स पार्लरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा मधेपुरा में चल रहा है.
आज जिला
मुख्यालय में मधेपुरा होटल के नीचे के जेंट्स ब्यूटी पार्लर, बस स्टैंड के पास चल
रहे दो ब्यूटी पार्लरों पर मधेपुरा पुलिस ने दलबल के साथ छापा मारा. छापेमारी में एसडीपीओ
योगेन्द्र प्रसाद सिंह, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रमिला तथा
अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
एसडीपीओ
योगेन्द्र प्रसाद सिंह के मुताबिक हालांकि आज की छापेमारी में कहीं भी कुछ
आपत्तिजनक बातें या पार्लर से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला जिससे यह अंदाजा
लगाया जा सके कि इन पार्लरों में देह व्यापार से जुड़े धंधे होते हैं, पर बताया गया
कि पुलिस की नजर इनपर आगे भी रहेगी.
देह व्यापार की आशंका पर मधेपुरा में एक साथ तीन जेंट्स ब्यूटी पार्लर पर छापा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2014
Rating:

No comments: