अमारी छठ मेला मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

|अमित कुमार|07 नवंबर 2014|
जिले के मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत आस्था एवं पवित्रता के प्रतीक अमारी छठ मेला खेल मैदान पर युवा क्रिकेट क्लब डूमरिया के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच आज रहटा बनाम स्थानीय टीम डुमरिया के बीच खेला गया, जिसमें डुमरिया टीम के कप्तान शिव शंकर कुमार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए 19.04 ओवर में लचर प्रदर्शन के कारण सभी विकेट गवाते हुए 140 रन का लक्ष्य जबाबी पारी को दिया. जबाब में रहटा टीम के खिलाडी ने तावर तौर प्रदर्शन करते हुए मात्र 15.03 ओवर में 07 विकेट खो कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया.
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने विजेता टीम को बिजेता ट्रॉफी प्रदान किया. उपविजेता टीम को राजद प्रदेश महा सचिव डा० राजेश रतन मुन्ना ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर जिप अध्यक्षा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है, आज जो हारे हैं वो कल जीतेंगे. हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होने कहा कि हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए बल्कि जितने के लिए प्रयास करना चाहिए.
मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने साथ ही सबसे अधिक रन बनाने वाले रहटा टीम के सुशील कुमार को प्रदान किया गया. मैच निर्णायक के रूप में रंधीर कुमार एवं संजीव कुमार तथा उद्घोषक सुमित व गुरूशरण ने भूमिका निभाई. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नील कमल, लायन जीम के निर्देशक बमबम यादव, प्रवीण कुमार, रामचन्द्र यादव, गणेश कुमार, प्रिंस कुमार, युवा क्रिकेट क्लब डूमरिया के कार्यकर्ता राजीव यादव, कौशलेन्द्र यादव, आशिष कुमार, यसपाल कुमार, चिंटु कुमार, अंकेश कुमार, राजकुमार, नितिश कुमार, दिलखुश कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
अमारी छठ मेला मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन अमारी छठ मेला मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.