“मौलिक कर्त्तव्य’ विषय पर प्रतियोगिता में सफल स्कूली बच्चों को न्यायाधीशों ने किया पुरस्कृत

|नि० सं०|10 नवंबर 2014|
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के तत्वाधान में मौलिक कर्तव्य विषय पर हुई प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्राधिकार द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत छात्रों में शिव नंदन मंडल उच्च विद्यालय के छात्र प्रवेश कुमार (वर्ग-9) तथा मनीष कुमार गुप्ता (वर्ग-10), मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम की छात्रा नैन्सी कुमारी (वर्ग-6) तथा छात्र ललन कुमार (वर्ग-8) शामिल थे.
      रविवार को संपन्न हुए इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उक्त छात्र-छात्राओं को मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री पी० के० मलिक, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी० डी० गुप्ता तथा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिथिलेश कुमार द्विवेदी ने शब्दकोष प्रदान कर पुरस्कृत किया.
      इस अवसर पर मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, मधेपुरा के सहायक शिक्षक संतोष कुमार सिंह, व्यवहार न्यायालय कर्मी राकेश कुमार सिंह, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी शैलेश चौहान एवं प्रेम लाल मरांडी उपस्थित थे.
“मौलिक कर्त्तव्य’ विषय पर प्रतियोगिता में सफल स्कूली बच्चों को न्यायाधीशों ने किया पुरस्कृत “मौलिक कर्त्तव्य’ विषय पर प्रतियोगिता में सफल स्कूली बच्चों को न्यायाधीशों ने किया पुरस्कृत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.