मुरलीगंज में आमरण अनशन: एसडीओ का पुतला फूंका, दबंग प्रोफ़ेसर पर मामला दर्ज

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित सिनेमा चौक के सामीप रविवार को जो दिन के 01:30 बजे रामजानकी ठाकुरबाडी जमीनी विवाद को लेकर प्रो० रामशरण यादव के विरूद्ध प्राथमिकी व गिरफ्तारी नहीं  होने पर आक्रोशित लोगो ने मधेपुरा-पूर्णिया एन एच 107 को जाम किया था, वह अब आमरण अनसन में बदल गया है. अनशन पर ठाकुरबाडी के महंथ सियाशरण दास एवं उनके सहयोगी साधु संत लगभग आठ लोग आमरण अनशन जारी रखे हुए हैं.  आज के अनशन के समर्थन में शहर के सैकड़ों लोग पहुंचे थे. आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल अधिकारी का पुतला दहन किया.   उधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि प्रो० राम शरण यादव के विरूद्ध पेड़ काटने व मठ के जमीन अतिक्रमण करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्यवाही की जाएगी.  
   खबर है कि देर शाम तक मठ के महंथ की स्थिति बिगड़ चुकी थी.  समर्थन में महावीर प्रसाद मंडल, दिवाकर लाल दास, सुभाष यादव, मनमोहन कुमार, विभीषन यादव, शत्रुघन गुप्ता, शिवना0 यादव, उदय कुमार चौधरी, राणा कुमार, दिलिप यादव, कृष्ण दास, राधेश्याम यादव, मुकेश सिंह, श्यामानंद यादव, संताष यादव, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.   
मुरलीगंज में आमरण अनशन: एसडीओ का पुतला फूंका, दबंग प्रोफ़ेसर पर मामला दर्ज मुरलीगंज में आमरण अनशन: एसडीओ का पुतला फूंका, दबंग प्रोफ़ेसर पर मामला दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.