|मुरारी कुमार सिंह|27 अक्टूबर 2014|
जिले भर में माँ काली की पूजा-अर्चना के बाद आज माँ
काली समेत इस अवसर पर बनाये गए अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया
गया.
श्रद्धालुओं
ने माँ काली की पूजा के दौरान भक्तिभाव से माँ से आशीर्वाद माँगा और श्रद्धापूर्वक
काली पूजा की. जिला मुख्यालय के अलावे मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा महुआ
दीघड़ा पंचायत के अर्राहा गाँव में माँ काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया था. काली
पूजा समिति अर्राहा के द्वारा स्थापित सुन्दर मूर्तियों को देखने आसपास के इलाकों
से आये हुए लोगों की भीड़ उमड़ती रही. आज काली पूजा के समापन अवसर पर मूर्तियों का
विसर्जन कर दिया गया.
माँ काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2014
Rating:

No comments: