|मुरारी कुमार सिंह|27 अक्टूबर 2014|
आगामी छठ और मुहर्रम की तैयारी को लेकर मधेपुरा
पुलिस प्रशासन गंभीर है और इसी तैयारी के मद्देनजर आज मधेपुरा थाना में शान्ति
समिति की एक बैठक आयोजित की गई.
मधेपुरा
सदर थाना के नए थानाध्यक्ष के द्वारा आयोजित पहली बैठक में छठ को लेकर आशंकित
समस्याओं और उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई. मौजूद नागरिकों ने विधि
व्यवस्था बनाये रखने और और शान्तिपूर्ण तरीके से छठ और मुहर्रम मनाने में सहयोग का
भरोसा दिलाया.
बैठक
में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव, नगर परिषद् के मुख्य
पार्षद विशाल कुमार बबलू, उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, पत्रकार देवाशीष बोस, व्यवसायी
हरिश्चंद्र साह, योगेन्द्र प्रानसुखा, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद पति ओम प्रकाश
श्रीवास्तव, भाजपा नेता शौकत अली, महेंद्र पटेल, फुरकान आलम, कांग्रेस नेता विक्रम यादव समेत शहर के कई
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
छठ और मुहर्रम को लेकर मधेपुरा थाना में शान्ति समिति की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2014
Rating:

No comments: