एबीपी न्यूज के मृतक पत्रकार नीरज और सहयोगी अमर के घर जाकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने की संवेदना व्यक्त

|मुरारी कुमार सिंह|16 अक्टूबर 2014|
हाल में ही मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के हरैली के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए एबीपी न्यूज के पत्रकार नीरज तथा उनके साथ मधेपुरा के आजाद टोला के रहने वाले अमर सिंह की मौत के सदमे से उनके परिजन उबर नहीं पा रहे हैं.
      दोनों की असामयिक मौत पर उनके घरों पर जाकर संवेदना व्यक्त करने आज सोनबरसा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना पहुंचे. मृतक अमर सिंह के घर पहुँच कर जहाँ किशोर कुमार मुन्ना ने उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी लेकर उनके परिवार के सदस्यों को पूरा मदद करने का आश्वासन दिया वहीँ पत्रकार नीरज के घर जाकर पूर्व विधायक ने कहा कि नीरज की मौत से मधेपुरा के पत्रकारिता जगत को भारी क्षति पहुंची है.
      पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सरकार से नीरज को 25 लाख मुआवजा और अमर को 10 लाख मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि घटना में सरकारी गाड़ी के दोषी होने का स्पष्ट पता चला है. प्रशासन को चाहिए कि उस गाड़ी को अविलम्ब जब्त करे और दोषियों पर फ़ौरन कार्यवाही करे. उन्होंने यह भी कहा कि एनएच 106 मौत की सड़क बन चुकी है और राज्य सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से केन्द्र की मदद से इस सड़क को अबतक नहीं बनाया जा सका है.
एबीपी न्यूज के मृतक पत्रकार नीरज और सहयोगी अमर के घर जाकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने की संवेदना व्यक्त एबीपी न्यूज के मृतक पत्रकार नीरज और सहयोगी अमर के घर जाकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने की संवेदना व्यक्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.