कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया जा रहा जिले में धूमधाम से

|मुरारी कुमार सिंह|06 अक्टूबर 2014|
इस्लाम का अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार ईद-उल-अजहा यानि बकरीद आज जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय में आज सुबह मुस्लिमों ने ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज अदा की और एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया.

      इस मौके पर ईदगाह पर मुबारकबाद देने पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, रविन्द्र चरण यादव, शौकत अली, ध्यानी यादव समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जबकि जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ बिमल कुमार सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, सीओ उदय कृष्ण यादव, थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी व्यवस्था संभाले हुए थे.

जानें बकरीद का महत्त्व: माना जाता है कि कुर्बानी के इस महत्वपूर्ण त्यौहार का मकसद परिवार और समाज के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी देना है. यह पर्व त्याग सिखाता है. भले ही बकरीद पर अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी जाती है, पर यह प्रतीकात्मक मात्र है. इस पर्व का मुख्य उद्येश्य दूसरों की रक्षा करना है.

      चूंकि इस्लाम धर्म में ग़रीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने कि परम्परा है इसलिए आज के दिन कुर्बानी के सामान के तीन हिस्से किये जाते हैं. इसमें एक हिस्सा खुद के लिए, दूसरा हिस्सा दोस्तों और परिचितों के लिए तथा तीसरा हिस्सा गरीब और मजलूमों में बाँट दिया जाता है.

      मधेपुरा टाइम्स के सभी पाठकों को बकरीद की मुबारकबाद.
कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया जा रहा जिले में धूमधाम से कुर्बानी का त्यौहार बकरीद मनाया जा रहा जिले में धूमधाम से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.