|नि० सं०|22 अगस्त 2014|
मधेपुरा न्यायालय के अंतर्गत उदा-किशुनगंज
सब-डिवीजनल कोर्ट अगले 07 सितम्बर से काम करने लगेगा. और इसके साथ ही उदा-किशुनगंज
अनुमंडल के लाखों लोगों को एक बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
मालूम हो कि उदाकिशुनगंज में कोर्ट भवन का
शिलान्यास 20 अगस्त 2006 को ही किया गया था, परन्तु तब से अब तक उदाकिशुनगंज में
सब-डिवीजनल कोर्ट के शुरू होने की प्रतीक्षा अनुमंडल के लोग कर रहे थे. और अब
शिलान्यास के आठ वर्षों के बाद माननीय हाई कोर्ट ने आगामी 07 सितम्बर को
उदाकिशुनगंज कोर्ट के उदघाटन की तिथि फिलहाल तय की है.
एक
अनुमान लगाया जाता है कि उदाकिशुनगंज कोर्ट के पूरी तरह शुरू हो जाने पर मधेपुरा
कोर्ट से कुल अभिलेखों के करीब आधे अभिलेखों का स्थानांतरण उदाकिशुनगंज हो जाएगा
और मधेपुरा जेल से भी करीब आधे कैदी उदाकिशुनगंज जेल स्थानान्तरित हो जायेंगे,
जिससे मधेपुरा जेल पर से भी भार कम होने की सम्भावना है.
खुशखबरी ! 07 सितम्बर से होगा उदाकिशुनगंज में कोर्ट शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2014
Rating:

No comments: