|मुरारी कुमार सिंह|18 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज के
सभागार में रविवार को मधेपुरा जिले के कला से जुड़े कलाकारों की एक अहम बैठक आयोजित
की गई.
सांस्कृतिक कला परिवार के बैनर
तले आयोजित रविवार की बैठक की अध्यक्षता डा० योगेन्द्र भारती योगारंग ने की और
इसमें यह प्रस्ताव लिया गया कि कला परिवार का संयोजक रेखा यादव को बनाया जाय.
दूसरा प्रस्ताव यह लाया गया कि जिले में लगभग बंद हो चुके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
फिर से शुरुआत की जाय. अगले प्रस्ताव में कहा गया कि कला परिवार के लिए किये जाने
वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिले में कला भवन या अन्य सरकारी सभागारों के
लिए कोई शुल्क न लिया जाय. इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा कि गई.
बैठक में मुख्य रूप से डा०
योगेन्द्र भारती योगारंग, रेखा यादव, शम्भू साधारण, सुभाष चन्द्र, हेमा, किरण, संजीव
कुमार, रोशन, श्रवण, सनोज, मनोज कुमार, आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा के कला प्रेमियों की बैठक में कला-संस्कृति को आगे बढाने का निर्णय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2014
Rating:

No comments: