|मुरारी कुमार सिंह|07 अगस्त 2014|
कुछ लोगों का मानना है कि परनारी आकर्षण अधिकांश
लोगों की कमजोरी होती है. और यदि सम्बन्ध मजाक का हो तो परिस्थिति के अनुसार राहें फिसलन भरी हो सकती
है.
मधेपुरा
में एक जीजा ने अपनी ही सलहज को भगा कर जहाँ साले की जिंदगी में अँधेरा ला दिया है
वहीँ अपनी बीवी के लिए भी दगाबाज निकला. पति के बिना पत्नी और पत्नी के बिना पति
यानि धोखा खा चुके भाई-बहन ने आज इस मामले में मधेपुरा के एसपी के पास गुहार लगाई
है.
घटना की
जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना के मधेली गाँव की रिंकू कुमारी ने
बताया कि उसका पति उसके भाई कि पत्नी के साथ शादी करना चाहता था और उसके मना करने
पर उसके साथ मारपीट करता था. पर पति जयनाथ यादव नहीं माना और अपनी सलहज को ले
भागा. मामले में पीडितों ने एसपी से गुहार लगाकर जयनाथ यादव की गिरफ्तारी की मांग की है.
शादीशुदा व्यक्ति द्वारा सलहज को भगाने का मामला उजागर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2014
Rating:
No comments: