|मुरारी कुमार सिंह|09 जुलाई 2014|
पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द पाण्डेय द्वारा प्रवर्तित
तथा मधेपुरा के महिला थाना की ओर से आज मधेपुरा जिला मुख्यालय के साउथ प्वाइंट
पब्लिक स्कूल में महिलाओं के लिए एक सशक्तिकरण सभा आयोजित किया गया.
किशोरियों
और महिलाओं में परिस्थितिजन्य आत्मसुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता हेतु आयोजित इस
सशक्तिकरण सभा की अध्यक्षता मधेपुरा महिला थानाध्यक्षा प्रमिला ने किया तथा
उपस्थित लड़कियों को आत्मसुरक्षा के प्रति संवेदनशील होने के तरीके बताया. मौके पर पत्रकार
संजय परमार, सदर अस्पताल की काउंसेलर सुधा संध्या तथा बीएमपी की कॉन्स्टेबल ज्योति
कुमारी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और लड़कियों को विभिन्न परिस्थितियों को
लेकर जागरूक होने की जरूरत बताया.
इस मौके
पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और दर्जनों छात्राएं मौजूद
थीं.
किशोरियों और महिलाओं में आत्मसुरक्षा के लिए सशक्तिकरण सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2014
Rating:

No comments: