|मुरारी कुमार सिंह|09 जुलाई 2014|
बीती रात मधेपुरा प्रखंड के गणेश स्थान के पास एक
अनियंत्रित बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों
मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली
जानकारी के मुताबिक मोटरसायकिल पर मधेपुरा के वार्ड नं. 14 निवासी कॉंग्रेस नेता
संतोष कुमार और मधेपुरा न्यायालय में कार्यरत बालम गढिया अधिवक्ता लिपिक पप्पू
कुमार बालम गढिया जा रहे थे. अचानक पीछे से एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया.
दोनों सवार जमीन पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए. धक्का मारकर बोलेरो मौके पर से
भाग गया.
घायलों
को लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल में दाखिल किया जहाँ दोनों की स्थिति गंभीर देखकर
उसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
बोलेरो से मोटरसाइकिल की टक्कर में कॉंग्रेस नेता और अधिवक्ता लिपिक गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2014
Rating:
No comments: