|आरिफ आलम|22 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा के लौआलगान के पास एक तेज
रफ़्तार मोटरसायकिल ने पैदल चल रहे एक दादा-पोते को ठोकर मार दी जिससे दादा की मौत
हो गई तथा पोते के जांच की हड्डी टूट गई है.
मिली
जानकारी के अनुसार घटना आज दिन की है जब लौआलगान पश्चिमी पंचायत के अभिरामपुर बासा
के रहने वाले रासो साह (65) और उसका पोता अंकुश (13) भटगामा से पैदल घर जा रहे थे
कि तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल (BR
10 C 2294) ने दोनों को पीछे से ठोकर मार दी. दोनों को आननफानन में पीएचसी चौसा दाखिल
कराया गया.
हालत
गंभीर देखकर चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाने कि सलाह दी, पर
रास्ते में ही दादा की मौत हो गई. पोते का इलाज चल रहा है.
दादा-पोते को मोटरसायकिल ने मारी ठोकर, दादा की मौत, पोते के जांघ की हड्डी टूटी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2014
Rating:

No comments: