|आरिफ आलम|22 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय में आज लोगों
ने डीलरों की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. घंटों जाम के बाद चौसा के
अंचलाधिकारी शहदुल हक के डीलरों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम छुडवाया.
चौसा
प्रखंड कार्यालय के सामने ही जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि पूरे प्रखंड में डीलर
अपनी मनमानी कर रहे हैं. एक तो सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे वसूल
कर रहे हैं, ऊपर से अनाज भी जबरन कम देते हैं.
जाम की
खबर पर चौसा प्रखंड के अंचलाधिकारी शाहदुल हक जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को
डीलरों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया. यही नहीं वे लोगों को साथ ले जाकर चौसा
पश्चिमी में खुद अपने सामने ही अनाज का वितरण शुरू करवा दिया. उन्होंने डीलरों को
चेतावनी दी कि आगे यदि इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की
जायेगी.
अंचलाधिकारी
के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.
डीलर की मनमानी के विरोध में चौसा में सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2014
Rating:

No comments: