हाल-ए-फोकानियाँ: प्रशासन सख्त तो कल अपराधी दिखने वाले चेहरे आज दे रहे थे सर झुका कर परीक्षा

|मुरारी कुमार सिंह|24 जून 2014|
कल फोकानियाँ परीक्षा के दौरान एक छात्र के निष्काषित करने पर हुए हंगामे के बाद जहाँ कल कई छात्रों ने अपनी बेहूदगी का परिचय देते हुए तोडफ़ोड़ को अंजाम दिया और पुलिस तथा पत्रकारों की पिटाई कर डाली थी, वहीं आज जब जिला प्रशासन ने सख्ती बरती तो कदाचार समर्थक फोकानियाँ परीक्षार्थियों के पाँव उखरते दिखे.
      हंगामे वाले केन्द्रों की आशंका पाकर आज परीक्षा शुरू होने से पहले ही मधेपुरा के सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद समेत बड़ी मात्रा में जब पुलिस बल केन्द्रों पर पहुंचे तो आज परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी.
      टी. पी. कॉलेजिएट परीक्षा केन्द्र जहाँ कल फोकानियाँ की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने अपना उत्पाती रूप दिखाया था आज उन्हीं परीक्षार्थियों में से कई सर झुका कर परीक्षा दे रहे थे.
      जाहिर सी बात है, यदि प्रशासन कदाचार रोकना चाह ले तो फिर कदाचारियों को घुटने तो टेकने ही पड़ेंगे, जैसा इस बार इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा में हुआ.
हाल-ए-फोकानियाँ: प्रशासन सख्त तो कल अपराधी दिखने वाले चेहरे आज दे रहे थे सर झुका कर परीक्षा हाल-ए-फोकानियाँ: प्रशासन सख्त तो कल अपराधी दिखने वाले चेहरे आज दे रहे थे सर झुका कर परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.