बिहार विधानसभा चुनाव: मधेपुरा एसपी ने किया मुरलीगंज–पूर्णिया सीमावर्ती चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

मुरलीगंज (मधेपुरा): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बुधवार को मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने मुरलीगंज–पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गौशाला चौक चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि सीमा से गुजरने वाले हर वाहन की गहन और सावधानीपूर्वक जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी संदीप सिंह ने चेकपोस्ट पर उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जहां-जहां कमियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की जांच का विवरण पंजी में विधिवत दर्ज किया जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया , ताकि जांच कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहार विधानसभा चुनाव: मधेपुरा एसपी ने किया मुरलीगंज–पूर्णिया सीमावर्ती चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव: मधेपुरा एसपी ने किया मुरलीगंज–पूर्णिया सीमावर्ती चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.