दीपावली के अवसर पर एक दीया शहीदों के नाम कर दी श्रद्धांजलि

 मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव में दीपावली के अवसर पर सोमवार की रात परमानंदपुर वार्ड नंबर 13 निवासी फौजी जटाशंकर कुमार के पिता समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में फागु कला मंच परमानपुर पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और आम लोगों ने एक दीया शहीदों के नाम को लिखकर उसपर एक दीया व मोमबती जला कर शहीदों के याद में 2 मिनट का मौन भी रखा। और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।इस दौरान वीर शहीद अमर रहे भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। एक दीया  शहीदों के नाम कार्यक्रम में पहुंचे परमानंदपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने समाजसेवी के इस पहल को सराहनीय बताया. कहा कि हमारे वीर सपूत सरहद पर खड़े हैं इसलिए हम सब सुरक्षित होकर सभी त्यौहार को मना पाते हैं. 

दीपावली के अवसर पर एक दीया शहीदों के नाम कर दी श्रद्धांजलि दीपावली के अवसर पर एक दीया शहीदों के नाम कर दी श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.