“मतदान है अधिकार, हर मतदाता बने जागरूक”: स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली आयोजित

मधेपुरा, 16 अक्टूबर 2025: लोकतंत्र के महापर्व मतदान को सफल एवं शत-प्रतिशत सहभागिता वाला बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंजौरा (उदाकिशुनगंज) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरैनी के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने गाँव-गाँव जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर “पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर मतदाता का यही संदेश — वोट करे देश का विकास”, और “लोकतंत्र की यही पहचान — वोट डालें सब नागरिक महान” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की शपथ ली। यह आयोजन जिला प्रशासन स्वीप कोषांग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे “स्वस्थ समाज, जागरूक मतदाता” अभियान के तहत संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देना है।

“मतदान है अधिकार, हर मतदाता बने जागरूक”: स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली आयोजित “मतदान है अधिकार, हर मतदाता बने जागरूक”: स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.