70- आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 10 है। जिनमें नरेंद्र नारायण यादव (JDU)- तीर, अख्तर मंसूरी (दि नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया)- गैस का चूल्हा, नवीन कुमार (विकास शील इंसान पार्टी) -आदमी व पाल युक्त नौका, मोहन शर्मा (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी)- फूलगोभी, सुबोध कुमार सुमन (जनसुराज पार्टी)- स्कूल का बस्ता, अमर कुमार सिंह (निर्दलीय)- एयर कंडीशनर, चानो ऋषिदेव (निर्दलीय)-आलमारी, विनोद आशीष (निर्दलीय)- बल्ला, रुबी कुमारी (निर्दलीय)- चूरियां तथा विक्रम कुमार गुप्ता (निर्दलीय)- बेबी फ्रॉक प्रतीक आवंटित किया गया है ।
71- बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या -7 है। जिनमें निरंजन कुमार मेहता (JDU)- तीर , रविन्द्र कुमार (BSP)-हाथी, रेणु कुमारी, (RJD)- लालटेन, अमलेश राय (जनसुराज पार्टी)- स्कूल का बस्ता, पंकज कुमार जायसवाल (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्यूनिस्ट)- बैटरी टार्च, कर्ण कुमार मिश्रा (निर्दलीय)- लेडी पर्स, मोहम्मद सजाम (निर्दलीय)-एयर कंडिशनर प्रतीक आवंटित किया गया है।
72- सिंहेश्वर (अनु0जा0) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या -8 है। जिसमें चंद्रहास चौपाल- (RJD)-लालटेन , रमेश ऋषि (JDU)-तीर, सुभाष कुमार (BSP)-हाथी, प्रमोद कुमार राम (जनसुराज पार्टी)- स्कूल का बस्ता, बबलू श्रषिदेव (निर्दलीय)- मोतियों का ह।र, बम-बम कुमार (निर्दलीय)-मेज, मंजू देवी (निर्दलीय)-फ्राक तथा बिरेंद्र कुमार शर्मा -लैटर बाक्स प्रतीक आवंटित किया गया है.
73- मधेपुरा - निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या -12 है। जिसमें कविता कुमारी साहा (JDU)-तीर, चन्द्रशेखर (RJD)-लालटेन, मुकेश कुमार ( AAP)- झा्डू, ललन कुमार राम(BSP)- हाथी, कामेश्वर यादव (आदर्श मिथिला पार्टी) मोतियों का हार, प्रदीप कुमार, (जागरूक जनता पार्टी)- गैस का चूल्हा, मोहम्मद आशीफ आलम (दि नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया)- एयर कंडीशनर, शशि कुमार (जनसुराज पार्टी)- स्कूल का बस्ता, संजय यादव (जनशक्ति जनता दल)- ब्लैक बोर्ड, सुरेन्द्र यादव (पोउटिसट ब्लाक इंडिया)- बासूरी, प्रणव प्रकाश (निर्दलीय)- अलमारी तथा संजय कुमार (निर्दलीय)- सेब प्रतीक आवंटित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा यह भी बताया गया कि मतदान के समय 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग किया जा सकता है। रात्रि 10:00 से सुबह 06:00 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है। निर्वाचन प्रचार में बच्चों एवं पशुओं का उपयोग नहीं किया जा सकता है। किसी प्रकार की सूचना/सुझाव/शिकायत पर Toll Free Number 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में सफल बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

No comments: