प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा, ट्रांसफर की मांग तेज



मधेपुरा के मठाही पुलिस शिविर अंतर्गत भान टेकठी  स्थित सोनाय अनूप उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक द्वारा तीन छात्रों की कथित पिटाई से मामला तूल पकड़ लिया। 

आरोप है कि विद्यालय के कक्षा 10 के तीन छात्रों को प्रधानाध्यापक डॉ. अजय कुमार ने लाठी-डंडे से पीटा जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल छात्र भास्कर कुमार, हिमांशु कुमार और निखिल कुमार ने बताया कि कक्षा में कुछ बेंच-डेस्क पहले से ही क्षतिग्रस्त थे। जब वे उस पर बैठे तो एक बेंच टूट गया, जिससे नाराज होकर प्रधानाध्यापक ने उन्हें बुरी तरह पीटा। छात्रों के शरीर पर चोट के निशान देख स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया।
स्थिति बिगड़ते देख प्रधानाध्यापक ने स्वयं को अपने कक्ष में बंद कर लिया। सूचना मिलते ही मिठाई पुलिस तथा 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात को देखते हुए मधेपुरा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया विकास कुमार और भेलवा पंचायत की मुखिया परमेश्वरी यादव ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर दबंगई, गाली-गलौज और अनुशासन के नाम पर अत्यधिक कठोर व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके तत्काल ट्रांसफर की मांग की। 
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन विद्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि बच्चों की शरारत पर प्रधानाध्यापक द्वारा डांट-फटकार की गई थी, लेकिन मामला बढ़ गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में अब किसी अन्य शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया जाएगा। 

वहीं सदर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अब भी नाराजगी है और वे मामले की निष्पक्ष जांच तथा प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए हैं।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा, ट्रांसफर की मांग तेज प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा, ट्रांसफर की मांग तेज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.