मधेपुरा के प्रसिद्ध खुर्दा मेला में सजेगी फिल्मी सितारों की महफिल और जमेगा राष्ट्रीय पहलवानों का अखाड़ा

मधेपुरा के खुर्दा गांव में एक माह तक लगने वाले आयोजित दशहरा मेला की सभी तैयारी पूर्ण, आज देर शाम पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव करेंगे मेला का उद्घाटन। मेले में सजेगी फिल्मी सितारों की महफिल और पहलवानों का अखाड़ा। साथ ही आयोजित मेले में पहली बार मां वैष्णो देवी की पहाड़ीनुमा सुंदर मंदिर व गुफा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। वहीं टॉवर झूला, सर्कस, मौत कुंआ, बिहार विकास डिजनीलैंड, ड्रेगन झूला, बच्चो के लिए नाव झूला और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रंगारंग कार्यक्रम को लेकर बहुचर्चित शोभा सम्राट थियेटर आदि एक से बढ़कर एक मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है।

 मेले में दिल्ली, हरियाणा, आसाम,महाराष्ट्र, पंजाब,आंध्रा आदि महानगरों से कई महिला और पुरुष खिलाड़ी तथा पहलवानों का आगमन भी हो रहा है जो कबड्डी, कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिता में अपना अपना भाग्य आजमाएंगे। 

बताया जाता है कि प्रसिद्ध खुर्दा गांव का मेला, मेला हीं नहीं बल्कि रोजगार का एक साधन भी है । बता दें कि आयोजित मेला करीब 25 से 30 एकड़ भू भाग में फैला है। जहां बिहार हीं नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों से पहुंचे विभिन्न प्रकार के दुकानदार अपनी दुकानें सजा रखी है। आलम यह है कि इन दुकानदारों को निःशुल्क दुकान सजाने हेतु उपलब्ध जमीन, बिजली, पानी और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान है। 

वहीं इस मेले को लेकर पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि प्रसिद्ध खुर्दा गांव का मेला का स्वरूप बदल चुका है। अब मेला नहीं बल्कि इस मेले को महोत्सव के रूप मनाया जाएगा जो मेला कमिटी और मेरी भी पहली सोच थी। उन्होंने कहा कि इस महत्सव रूपी मेले में पहली बार देश के जाने माने नेशनल खिलाड़ी का पदार्पण हो रहा है जो कुश्ती, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार मां वैष्णो देवी की गुफा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। आप सोचिए कि कैसे उनके मन में आया कि हम खुर्दा मेले में इस सुंदर गुफा का निर्माण करेंगे चूंकि उनको पता है यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहता है। साथ हीं पूर्ण रूपेण नशामुक्त माहोल में मेला लगता है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से फिल्मी सितारों की महफिल भी सजेगी और कई जाने माने महिला व पुरुष खिलाड़ी के अलावे नेशनल पहलवानों का अखाड़ा भी जमेगा। 

वहीं स्थानीय ग्रामीण की माने तो खुर्दा मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत हीं अच्छे से आयोजित हो रही है कई नामचीन खिलाड़ी के अलावे नामचीन फिल्मी कलाकारों का भी आगमन हो रहा है निश्चित रूप से यह खुर्दा गांव का मेला ही नहीं बल्कि मेला एक रोजगार का साधन भी है। 

 वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेले मां वैष्णो देवी की मंदिर आकर्षक का केंद्र है कमिटी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहते हैं ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन, उप संपादक)
मधेपुरा के प्रसिद्ध खुर्दा मेला में सजेगी फिल्मी सितारों की महफिल और जमेगा राष्ट्रीय पहलवानों का अखाड़ा मधेपुरा के प्रसिद्ध खुर्दा मेला में सजेगी फिल्मी सितारों की महफिल और जमेगा राष्ट्रीय पहलवानों का अखाड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.